highlights
- अतरंगी गोकुलधाम सोसाइटी (Gokuldham society) ने सभी की जिंदगी में तनाव मिटाने वाले टॉनिक का काम किया है.
- जेठालाल के किरदार से लोगों को बहुत लगाव है.
नई दिल्ली:
बच्चा हो या बूढ़ा, शायद ही कोई शख्स होगा जिसने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah show) न देखा हो और उन्हें जेठालाल (Jethalal) के किरदार ने न गुदगुदाया हो. जेठा की अंग्रेजी से लेकर उनकी अतरंगी गोकुलधाम सोसाइटी (Gokuldham society) ने सभी की जिंदगी में तनाव मिटाने वाले टॉनिक का काम किया है. जेठा के किरदार को सालों से निभाते आ रहे अभिनेता दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने 26 मई को अपना 53वां जन्मदिन मनाया. दिलीप इस उम्र में भी कितना जिंदादिल हैं इस बात का सबूत उनकी एक्टिंग में भी दिखता है.
जेठालाल के किरदार से लोगों को बहुत लगाव है. लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने अंदाज में ‘बबीता जी’ के ‘जेठा जी’ के लिए प्यार दर्शाया और उन्हें जन्मदिन (Birthday) की बधाई दी. ऐसे में मीम फैक्ट्री (Meme factory) कैसे पीछे रह जाती भला. लोगों ने जमकर मीम (Meme) भी शेयर किए. जो अब या तो आप किसी के व्हाट्सएप्प स्टेटस, इंस्टाग्राम स्टोरी, फेसबुक या ट्विटर पर आराम से देख भी सकते हैं. कई लोगों का मानना है कि दिलीप जोशी ने ‘जेठालाल’ के किरदार में अपनी जान फूंक दी है और वह बेहद शानदार एक्टिंग और कॉमेडी करते हैं. आइए देखते हैं कि उनके फैंस ने और तमाम लोगों ने बर्थडे बॉय को ‘जबरजस्त’ अंदाज में कैसे विश किया. यह सारे मीम्स देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं.
बतौर आर्टिस्ट इस यूजर ने दिलीप के हर किरदार को बेहद सुंदर ढंग से दर्शाया है.
Happy birthday to the versatile @dilipjoshie sir
Presenting my digital arts of #jethalal #TMKOC @TMKOC_NTF@AsitKumarrModi @FcTmkoc pic.twitter.com/jkiLF06ldH
— Gayathri Rao (@itsartistworld) May 26, 2021
एक यूजर ने तो इंस्टाग्राम के फेमस ‘रनअवे चैलेंज’ (Runaway challenge) को जेठा के अंदाज में ही दिखा दिया.
#TMKOC
Happy Birthday Legend Dilip Joshi Sir🥳🥳 Thank you for entertaing us🤣🤣🤣🤣 #DilipJoshi #jethalal pic.twitter.com/xXe4jDhG5Z
— PURNESH SUTHAR🇮🇳🇮🇳 (@PurneshSuthar1) May 26, 2021
यह भी पढ़ें- Kiss वाली दुश्मनी भुलाकर दोस्त बने राखी सावंत और मीका सिंह, एक-दूजे को लगाया गले
इस यूजर ने तो मिस्टर बीन और कपिल शर्मा से भी सलामी दिलवा दी.
Happiest Birthday to @dilipjoshie Sir #TMKOC #jethalal pic.twitter.com/quafjXyj5E
— Aman Rajput (@socialparindaa) May 26, 2021
इस पोस्ट में तो खुद जेठा ने ही विश कर दिया.
Happy Birthday Legend ❤️🎂
Wishing you in your own style 😄#TMKOC #DilipJoshi #jethalal pic.twitter.com/TsYTpNjET0
— Bhavesh Bhatia (@Bhavesh2902) May 26, 2021
यह पोय्ट देखिए, कैसे इसमें सुपर हीरोज़ भी जेठालाल तो सलामी दे रहे हैं.
Wishing A Very happy Birthday To The Greatest Undisputed👑TV Comedian of all Time #jethalal Ji..🥳🥰🥳#TMKOC ❤️🧡❤️🧡❤️
Everyone Bows Down in respect of the G.O.A.T , The Gem 💎 @dilipjoshie Ji🙌😍🙌 pic.twitter.com/QAk0PbgZYe
— 👑 Prince👑 (@TheLolnayak) May 26, 2021