खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका का ये गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है.
भोजपुरी (Bhojpuri) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और फेमस सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) का बवाल भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) ‘सजनवा ओपर देखेला फिलिम’ (Sajanwa Oh Par Dekhela Filim) रिलीज हो चुका है जिसे रिलीज होते ही 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. आप भी देखिए ये Video.

बता दें कि गाना ‘सजनवा ओपर देखेला फिलिम’ लिरिक्स सोनू सुधाकर का है और संगीतकार शंकर सिंह हैं. वीडियो डाइरेक्टर आशीष सत्यार्थी पी आर ओ रंजन सर्वेश हैं. डीओपी संतोष यादव व बृजेष हैं. वैसे तो खेसारी लाल यादव की जोड़ी हर एक्ट्रेस के साथ लोग खूब पसंद करते हैं मगर इन दिनों लोग उनकी जोड़ी फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) के साथ खूब पसंद कर रहे हैं. खेसारी और पाखी (Khesari Pakhi) के दो गाने रिलीज हो चुके हैं जो गर्दा उड़ा रहे हैं. एक गाना है ‘बंगलिनिया’ (Bangliniya) जिसे करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं जबकि दूसरा गाना है ‘जवानी जर्दा के पान’ (Jawani Zarda Ke Paan). ये गाना भी बंपर हिट साबित हुआ है.