शिवसेना ने शरद पवार और महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के बीच हालिया बैठक को बुधवार को तवज्जो नहीं दी और कहा कि बैठक में कुछ भी गोपनीय नहीं है। एनसीपी चीफ का ऐसा व्यक्तित्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेता विभिन्न मुद्दों पर उनकी सलाह लेते रहते हैं। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में इन कयासों को भी खारिज कर दिया गया कि सोमवार की बैठक के बाद ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल होगी।
‘पवार के समर्थक और आलोचक उन्हें व्यस्त रखते हैं’
संपादकीय में कहा गया कि पवार आराम करने में विश्वास नहीं करते हैं और उनके समर्थक एवं आलोचक उन्हें व्यस्त रखते हैं। इसने कहा, ‘फडणवीस की पवार से मुलाकात पर कई तरह की कयासबाजियां शुरू हो गईं। कुछ ने कहना शुरू कर दिया कि महाराष्ट्र में ‘ऑपरेशन लोटस’ चल रहा है। बहरहाल, फडणवीस ने जो कहा वह सच है। यह पूरी तरह शिष्टाचार मुलाकात थी। पवार न केवल महाराष्ट्र के नेता हैं बल्कि वह पूरे देश के नेता हैं। प्रधानमंत्री मोदी सहित तमाम नेता उनसे विभिन्न मुद्दों पर सलाह लेते हैं।’
शिवसेना ने इंदिरा गांधी और समाजवादी नेता जय प्रकाश नारायण की मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ नेताओं का व्यक्तित्व राजनीति से ऊपर होता है जैसा कि पवार का है। शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र में कई नेता पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे से उनके आवास ‘मातोश्री’ में मुलाकात करने आते थे।