राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस संजय यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है. (File Photo)
जस्टिस संजय यादव को सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की थी. जस्टिस यादव अब तक इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस थे.
प्रयागराज. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव (Justice sanjay yadav) को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court ) का चीफ जस्टिस किया नियुक्त किया है. यह नियुक्ति शपथ ग्रहण व कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होगी. अपर सचिव विधि एवं न्याय राजिन्दर कश्यप ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस संजय यादव को 14 अप्रैल को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था. जस्टिस यादव ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. वर्ष 2007 में उन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया. इसके बाद वे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रहे. गत जनवरी में उनका तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट में किया गया था.

जस्टिस संजय यादव की नियुक्ति की अधिसूचना जारी हो गई है.