बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और जूही चावला (Juhi Chawla) दोनों ही 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उस वक्त कई स्टार माधुरी और जूही से शादी करने के लिए तैयार थे लेकिन दोनों ने ही किसी फिल्म स्टार से शादी ना करके इंडस्ट्री के बाहर जीनवसाथी ढूंढें. आखिर दोनों ने क्यों किसी एक्टर से शादी नहीं की इस बारे में खुद माधुरी और जूही ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था.
आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की थी और जूही ने बिजनेसमैन जय मेहता से साल 1995 में. जब माधुरी से पूछा गया कि आपने किसी हीरो से शादी क्यों नहीं की तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने सलमान खान और शाहरुख खान के साथ काम किया है, आमिर से साथ भी मैं दो फिल्मों में काम कर चुकी हूं. मैं शायद उन्हें इतना पसंद नहीं करती थी कि उनसे शादी कर लेती, मेरे पति ही मेरे हीरो है.’
वहीं जब यही सवाल जूही चावला से किया गया तो उन्होंने कहा- ‘जय मेहता मुझे रिझाने की कोशिश कर रहे थे. वो मुझे फूल और कार्ड्स भेजते थे जो काफी अच्छा लगता था. बहुत से अच्छे एक्टर हैं, मगर जिस तरह से जय मुझे देखते हैं. मुझे नहीं लगता कोई और मुझे वैसे देखता था.’ जूही ने आगे कहा- ‘बतौर कलाकार आप अपने आप में ही होते हैं, किसी और के बारे में नहीं सोच पाते. इसी वजह से मैंने सोच लिया था कि मैं किसी एक्टर से शादी नहीं करूंगी.’
आपको बता दें कि 90 के दशक में जूही चावला कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहीं जिनमें ‘आईना’, ‘डर’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘यस बॉस’, ‘कय़ामत से कय़ामत’ तक और ‘इश्क’ जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं माधुरी को ‘तेज़ाब’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘बेटा’ जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है.
यह भी पढ़ेंः
Alia Bhatt से Anushka Sharma तक, ये 5 एक्ट्रेस सिखा रही हैं कम एक्सेसरीज़ में Desi Look को संवारना