एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (Asian Boxing Championships) के फाइनल में कज़ाकस्तान की नाजिम किजाइबे ने छह बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम को हरा दिया. मैरीकॉम को 51 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में नाजिम किजाइबे के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.
फाइनल मुकाबले में हार के कारण मैरॉकाम को रजत पदक (सिल्वर मेडल) से ही संतोष करना पड़ा. हालांकि, टूर्नामेंट में यह उनका सातवां मेडल है. मणिपुर की इस खिलाड़ी को पुरस्कार राशि के तौर पर 5000 डॉलर (लगभग 3.6 लाख रुपये) और किजाइबे को 10,000 डॉलर (लगभग 7.2 लाख रुपये) मिले.
Six-time world champion boxer Mary Kom (51 kg) settles for a silver medal after losing 2-3 against two-time World Champion Nazym Kyzaibay of Kazakhstan in the final of the Asian Boxing Championships in Dubai
(file pic) pic.twitter.com/AgEgf7DJZs
— ANI (@ANI) May 30, 2021
छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम दुबई में जारी 2021 एएसबीसी एशियाई महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में हार गईं. इसके साथ ही मैरी कॉम अपने रिकार्ड छठे स्वर्ण पदक से चूक गईं. मैरी कॉम को 51 किग्रा वर्ग के फाइनल में दो बार की विश्व चैंपियन नाजिम काजैबे ने 3-2 से हराया. इस हार के साथ एशियाई चैम्पियनशिप में मैरी कॉम का रिकार्ड छह स्वर्ण पदक जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका. मैरी कॉम ने एशियाई चैम्पियनशिप में सातवीं बार हिस्सा लेते हुए दूसरी बार रजत पदक जीता है.
मैरी कॉम और लैशराम सरिता देवी ने एशियाई चैम्पियनशिप में पांच-पांच स्वर्ण पदक जीते हैं. इस महान मुक्केबाज ने 2003, 2005, 2010, 2012 और 2017 संस्करणों में स्वर्ण जीता था जबकि 2008 और इस साल उनके हिस्से में रजत पदक आया.