Gold Silver Latest Rates Today: सोना- चांदी खरीदने वालों को आज महंगे दामों पर खरीददारी करनी होगी. बीते दिन के मुकाबले ग्राहक आज सोने- चांदी की कीमतों में उछाल रहा. बता दें सोने- चांदी के भाव बाजार में रोजाना दो बार अपडेट किए जाते हैं.
Gold Silver Latest Rates Today (Photo Credit: NewsNation)
highlights
- बाजार खुलते ही आज सोने के भाव में तेजी रही
- चांदी के भाव में भी 363 रुपये की तेजी दर्ज हुई
नई दिल्ली:
Gold Silver Latest Rates Today: सोना- चांदी को लेकर आज ग्राहकों को मायूस करने वाली अपडेट मिल रही है. सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने- चांदी की कीमतों में तेजी आई है. सोना- चांदी खरीदने वालों को आज महंगे दामों पर खरीददारी करनी होगी. बीते दिन के मुकाबले ग्राहक आज सोने- चांदी की कीमतों में उछाल रहा. बता दें सोने- चांदी के भाव बाजार में रोजाना दो बार अपडेट किए जाते हैं. केवल हफ्ते में शनिवार और रविवार को छोड़कर सोना- चांदी के रेट्स अपडेट नहीं होते हैं. ग्राहक अपने शहर में सोने- चांदी के भाव को 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर भी जान सकते हैं.
गोल्ड के इतने बढ़े आज भाव
आज बाजार 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 51,136 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 98 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 97 रुपये की तेजी रही. 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,931 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
ये भी पढ़ेंः रेपो रेट बढ़ने के बाद SBI ने दी ये खुशखबरी! FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज
916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 90 रुपये की तेजी के बाद 46,841 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 73 रुपये बढ़ोतरी के बाद 38,352 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
चांदी के दाम भी हुए हाई
गुरुवार को सर्राफा बाजार खुलने के साथ 1 किलोग्राम चांदी की कीमत भी 62,048 रुपये रही. चांदी के भाव में बीते दिन के मुकाबले 363 रुपये की तेजी दर्ज हुई है.
संबंधित लेख
First Published : 09 Jun 2022, 02:23:12 PM
For all the Latest Business News, Gold-Silver News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.