हम अपने मॉर्निंग रुटीन में कुछ ऐसी आदतों के आदि हो चुके हैं जिनकी वजह से हमारा वजन सीधे तौर से प्रभावित होता है. Image-shutterstock.com
Weight Loss Tips : सुबह (Morning) की कुछ गलत आदतों (Bad Habits) के कारण हम तमाम बंदिशों के बाद भी वजन नहीं घटा पाते.
2.शुगर फ्री जूस पीना
आमतौर पर घरों में सुबह के नाश्ते में लोग फ्रेश जूस की बजाय पैकेट वाले जूस का प्रयोग करते हैं. बता दें कि पैकेट वाले इन जूस में फैट और शुगर की मात्रा बहुत अधिक होती है. यही नहीं, इनमें कैलरी भी बहुत अधिक मात्रा में पाई जाती है जिसे हम आसानी से बर्न नहीं कर पाते और मोटापा आने लगता है. 3.नाश्ता न करना सुबह के समय हर किसी को हड़बड़ी रहती है. लोग भागते-दौड़ते नाश्ता करते हैं. कई बार तो लोग नाश्ता बिना किए ही घर से निकल जाते हैं जिसका सीधा असर मेटाबॉलिज्म पर पड़ता है और इसकी प्रक्रिया धीमी पड़ जाती है जिससे वजन बढ़ सकता है. 4.नाश्ते में फ्राइड और अनहेल्दी भोजन कई घरों में नाश्ते में लोग पिज्जा, बर्गर, पराठे आदि को खाना पसंद करते हैं. ये हर मामले में अनहेल्दी, हाई कैलरी और हाई फैट वाले फूड होते हैं जबकि सुबह हेल्दी भोजन करना बेहतर माना जाता है. बता दें कि अगर आप भी सुबह डाइट में ऐसे भोजन कर रहे हैं तो यह आपके मोटापे का कारण है. अगर इस आदत में बदलाव नहीं किए तो आप चाहकर भी अपना वजन कम नहीं कर सकते. इसे भी पढ़ें : कोरोना काल में बच्चों को प्रकृति के भी रखें करीब, मौज-मस्ती के साथ होगा ब्रेन डेवलपमेंट 5.वर्कआउट न करना दिन की शुरुआत अगर आप वॉकिंग, एक्सरसाइज या योग के साथ नहीं कर रहे हैं तो आपके लिए वजन कम करना आसान नहीं होगा. अगर घर पर रहना हो तो जहां तक हो सके सुबह के वक्त ऐक्टिव रहें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)