<p style="text-align: justify;">अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्टार स्पिनर राशिद खान को टी20 टीम का कप्तान बनने का ऑफर दिया था. लेकिन राशिद खान ने यह ऑफर स्वीकार करने से इंकार कर दिया है. राशिद खान का कहना है कि कप्तान की जिम्मेदारी संभालने के बाद उनका खेल प्रभावित हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">राशिद खान ने साफ कहा है कि कप्तान की जिम्मेदारी संभालने से ज्यादा वह बतौर खिलाड़ी टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं. अफगानिस्तान ने पिछले सप्ताह अपने कप्तानों में बदलाव किये. उसने हमशमातुल्लाह शाहिदी को टेस्ट और वनडे का कप्तान नियुक्त किया. अफगानिस्तान ने हालांकि टी20 कप्तान घोषित नहीं किया.</p>
<p style="text-align: justify;">राशिद ने कहा, ”मेरा स्पष्ट नजरिया है. मैं एक खिलाड़ी के रूप में बेहतर प्रदर्शन करता हूं. मैं उप कप्तान की भूमिका में ठीक हूं और जब भी जरूरत पड़ती है कप्तान की मदद करता हूं. यह मेरे लिये बेहतर होगा कि मैं इस पद से दूर रहूं.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बोर्ड का फैसला मानने के लिए तैयार हैं राशिद खान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">राशिद खान ने आगे कहा, ”मैं एक खिलाड़ी के रूप में टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और कप्तान के बजाय एक खिलाड़ी के रूप में मेरा प्रदर्शन टीम के लिये अधिक मायने रखता है.”</p>
<p style="text-align: justify;">अब जबकि टी20 विश्व कप पास में है तब राशिद ने कहा कि ”बेहतर यही होगा कि वह उस पर ध्यान केंद्रित करे जिसमें वह अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं. इसके अलावा इसमें समय भी लगता है और अभी विश्व कप सबसे महत्वपूर्ण है जो कि कुछ महीनों बाद होना है.”</p>
<p style="text-align: justify;">राशिद खान ने हालांकि बोर्ड का फैसला मानने की बात कही है. राशिद ने कहा, ”मुझे लगता है कि कप्तानी से मेरा प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है जो कि टीम के लिये अहम है. इसलिए मैं एक खिलाड़ी के रूप में खुश हूं और बोर्ड और चयनसमिति जो भी फैसला करेगी उसका पूरा साथ दूंगा.”</p>
<p class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/sports/french-open-2021-roger-federer-reaches-into-third-round-novak-djokovic-also-win-1922753"><strong>French Open: तीसरे दौर में पहुंचे रोजर फेडरर, क्वार्टर फाइनल में जोकोविच से हो सकती है टक्कर</strong></a></p>