समर सिंह का भोजपुरी गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है.
भोजपुरी (Bhojpuri) के देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) और तृषाकर मधु (Trishakar Madhu) का बवाल गाना ‘बलम रातें देई देले धोखा’ (Balam Raate De Dele Dhokha) रिलीज हुआ है जो तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए ये सुपरहिट गाना.

इस रोमांटिक गीत को समर सिंह और कविता यादव (Kavita Yadav) ने गाया है जबकि आलोक यादव ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. संगीत से सजाया है एडीआर आनंद ने. समर सिंह के इस सॉन्ग में उनकी एक्ट्रेस तृषाकर मधु के साथ केमिस्ट्री कमाल लग रही है. येलो कलर की साड़ी और लाल रंग के ब्लाउज़ में अदाकारा मधु बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. कानों में खूबसूरत झुमका मधु को स्वीट और क्यूट बना रहा है. समर सिंह का लुक और उनका हेयर स्टाइल भी इस सॉन्ग में गजब का है. वो लूंगी में अपना देसी अवतार अपनाए हुए हैं. शानदार कॉस्ट्यूम में उनकी परफ़ॉर्मेंस देखने लायक है. समर सिंह की यही खूबी उन्हें दूसरे कलाकारों से डिफ्रेंट बनाती है कि वो जितनी अच्छी आवाज़ के मालिक हैं वो उतने ही खूबसूरत अंदाज़ के मालिक भी हैं. उनकी चार्मिंग पर्सनाल्टी उनके फ़ैन्स के लिए हाई पॉइंट है. समर सिंह के लेटेस्ट वीडियो ‘बलम रातें देई देले धोखा’ के डायरेक्टर गोल्डी-बॉबी हैं, डीओपी संतोष यादव हैं. एडिटर पप्पू वर्मा और मैनेजर अफजल शाह हैं. परिकल्पना हैप्पी सिंह की है.