उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक दुल्हन को ब्याहने दो-दो दूल्हे मंडप पर पहुंच गए. दुल्हन ने एक को वरमाला पहनाई, तो दूसरे संग विदा हुई. यह घटना एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सिरों गांव की है.
सांकेतिक चित्र (Photo Credit: आईएएनएस)
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक दुल्हन को ब्याहने दो-दो दूल्हे मंडप पर पहुंच गए. दुल्हन ने एक को वरमाला पहनाई, तो दूसरे संग विदा हुई. यह घटना एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सिरों गांव की है. शादी के बाद दूसरे दूल्हे के साथ विदा होते ही पहले दूल्हे व उसके परिवारवालों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया. मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस को बीच में आना पड़ा. पुलिस अधिकारी अब लड़की के पिता और चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस ने दूसरे दूल्हे के परिजनों को भी गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि यह अभी भी जांच के दायरे में है.
संबंधित लेख
First Published : 06 Jun 2021, 05:00:29 PM
For all the Latest Viral News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.