मेरठ के टोल प्लाजा पर आज किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया.
मेरठ में आज किसानों का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला. यहां वेस्टर्न यूपी टोल प्लाज़ा पर किसानों ने धरना दिया. इस दौरान NH 58 स्थित टोल की एक लेन को भी फ्री करा दिया. किसानों का कहना है कि उनके नेता राकेश टिकैत के निर्देश के बाद ही अब यहां से उठेंगे.

किसान नेशनल हाइवे की एक लेन में बैठ गए और जय किसान के नारे लगाने लगे.
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार को हठधर्मिता छोड़कर तीनों कृषि कानून वापस लेने चाहिए और किसानों से वार्ता कर के नए कानून को बनाने की रूप रेखा तय करनी चाहिए. मेरठ के नंगलाताशी स्थित सैनिक विहार में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंकने की कोशिश की जिसे मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रोक दिया.गौरतलब है कि पश्चिमी यूपी के कई जिलों में किसान आज केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में काला दिवस मना रहे हैं. मेरठ में किसानों ने अपने घरों, ट्रैक्टरों पर काले झंडे लगाकर भी विरोध जताया. बागपत शामली मुजफ्फरनगर में भी किसानों ने अपने घरों और वाहनों पर काले झंडे लगाकर विरोध जताया. ऐसे ही वेस्ट यूपी के अन्य ज़िलों में भी हालात रहे.