अंतरा सिंह प्रियंका के एक गाने पर रानी का डांस खूब वायरल हो रहा है.
भोजपुरी (Bhojpuri) सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) का एक बेहद लोकप्रिय भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) ‘बिना गंगा नहइले तर जईबा’ (Bina Ganga Nahaile Tar Jaiba) कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था जो खूब वायरल हुआ था. गाने को 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अब अंतरा के गाने पर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी (Actress Rani) ने जबरदस्त डांस किया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

अंतरा सिंह प्रियंका के ओरिजनल सॉन्ग की बात करें तो ‘बिना गंगा नहइले तर जईबा’ गाना 23 अप्रैल को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था. गाने को अंतरा सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया तो था ही, इसके साथ ही उन्होंने गाने में एक्ट भी किया था. उनकी सरल एक्टिंग, मुस्कान, लोगों को खूब पसंद आई थी. आपको बता दें कि इस सुपरहिट गाने को लिखा है अर्जुन शर्मा ने जबकि म्यूजिक दिया रौशन सिंह ने. गाने के वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं.